Webpage क्या है और एक वेबपेज कैसे बनाये?

Webpage क्या है और एक वेबपेज कैसे बनाये?


HTML Document और Web Page की पूरी जानकारी
क्या आप जानते है अभी आप एक Webpage (वेबपेज) को ही पढ रहे है. चौंकिए मत ये सच है! आप एक HTML Document को ही पढ रहे है. और थोडी ही देर में जान जाऐंगे कि एक वेबपेज क्या है? एक HTML Document क्या होता है?

इस Lesson में हम आपको Webpage के बारे में पूरी जानकारी देंगे. आपको इस Lesson में एक वेबपेज क्या है? (What is a Webpage?), वेबपेज की परिभाषा, वेबपेज के प्रकार, वेबपजे कैसे बनाये? आदि सवालों के जवाब मिल जाऐंगे. इसके अलावा हम आपको एक Webpage और Website में अंतर के बारे में भी जानकारी देंगे.




Webpage क्या है – What is a Webpage?
Webpage या Web page (दोनो रूप प्रचलित और सही है) इंटरनेट पर उपलब्ध एक Document होता है, जिसे इंटरनेट से जुडा हुआ (Connected) प्रत्येक व्यक्ति Web Browser की सहायता से देख सकता है. Webpage को HTML Document भी कहते है.

Webpage एक HTML Document होता है. क्योंकि वेबपेज को मुख्यत: HTML में ही लिखा जाता है. HTML भाषा के अलावा इन्हे अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं में भी लिखा जाता है. दुनिया का पहला Webpage अथवा HTML Document श्रीमान Tim Berners Lee द्वारा सन 1991 में बनाया गया था. पहले वेबपेज को लिखने के लिए HTML भाषा का उपयोग किया गया था. और आज भी इस भाषा का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है.




Webpage क्या है और एक वेबपेज कैसे बनाये?




Webpage के प्रकार – Types of Webpage
Webpage की प्रकृति और बनावट को समझने के लिए वेबपेज के दो प्रकार बताए गए है.

Static Webpage
Dynamic Webpage
1.Static Webpage
एक Static Webpage जिसे Flat Page भी कहा जाता है, एक साधारण HTML Document होता है. Static Webpage को केवल HTML और CSS से ही बनाया जाता है. आप एक Static Webpage की तुलना Newspaper और Magazine Article से कर सकते है. इस तरह के वेबपेज में User यानि कि हम कोई परिवर्तन नही कर सकते है. इसे केवल Webmaster ही Change कर सकता है.

2. Dynamic Webpage
Dynamic Webpage बिल्कुल Static Webpage के विपरीत होता है. यह वेबपेज समय के अनुसार बदलता रहता है. जैसे एक News Site पर हमेशा Current Time की News पहले दिखाई जाती जाती है और अन्य खबरें बाद में दिखाई देती है. Dynamic Webpages को बनाने के लिए जिस तकनीक का उपयोग किया जाता है, उसे सामुहिक रूप में DHTML नाम दिया गया है. DHTML की Full Form Dynamic Hypertext Markup Language है.

Webpage और Website में अंतर – Different between a Webpage and Website in Hindi
एक Webpage और Website में क्या अंतर है? यह सवाल एक साधारण इंटरनेट User को हमेशा ही Confused करता है. और इस Confusion के कारण कुछ लोग Webpage और Website दोनों को एक ही चीज समझने लगते है.



लेकिन, हम आपको बताना चाहेंगे कि Website और Webpage दोनों एक ही सिक्के के दो पहलु है. और दोनों एक दूसरे से परस्पर (Interconnected) जुडे हुए है.
अब बात आती है कि एक Website और Webpage में क्या अंतर है? तो Webpage एक साधारण HTML Document होता है. जिसे HTML और CSS की मदद से बनाया जाता है. HTML और CSS के अलावा भी अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं का भी उपयोग किया जाता है.
और एक Website इन Webpages से मिलकर बनी होती है. जैसे यह Lesson एक वेबपेज है और https://jvmdigitalmarketing.blogspot.com/2020/03/html-what-is-html-in-hindi.html  ऐसे सैंकडों Lessons का एक समूह है.

Website को बनाने के लिए हमें वेबपेज के अलावा Domain Name, Web Hosting आदि की भी जरूरत पडती है. लेकिन, वेबपेज को बनाने के लिए हमे इन चीजों की आवश्यकता नही होती है.

Webpage कैसे बनाये – How to Create a Webpage?
Webpage को बनाना बहुत आसान है आप खुद अपने लिए एक वेबपेज बना सकते है. एक वेबपेज को बनाने के लिए आपको HTML, Web Browser और एक Text Editor जैसे, Notepad की जरूरत पडेगी. और एक सामान्य Computer में एक वेब ब्राउजर और एक Text Editor तो Install रहते है. और HTML Coding आपको सीखनी पडती है.

रही बात एक वेबपेज बनाने की तो यह एक Technical Work है. जिसके लिए आपको थोडा Technical Knowledge होना जरूरी है. इसलिए हमने यहाँ वेबपेज बनाने के बारे मे जानकारी नही दी है. हमने एक वेबपेज कैसे बनाये? नाम से एक अलग Tutorial लिखा है. आप यहाँ जाकर वेबपेज को बनाने के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है.

आपने क्या सीखा?
इस Lesson में हमने आपको वेबपेज के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपने जाना कि एक वेबपेज क्या है? वेबपेज के प्रकार, वेबपेज कैसे बनता है? इसके अलावा आपने एक वेबपेज और वेबसाईट में अंतर के बारे में भी जाना है. हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यदि आपको वेबपेज के बारे में कुछ भी Confusion है तो आप Comment के माध्यम से अपनी Confusion के बारे में बता सकते है.
Webpage क्या है और एक वेबपेज कैसे बनाये? Webpage क्या है और एक वेबपेज कैसे बनाये? Reviewed by Aman pandey on March 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.