Blog Post Ko Google me Rank Kaise Kare?

Blog Post Ko Google me Rank Kaise Kare?



Blog Post Ko Google me Rank Kaise Kare?



अपनी ब्लॉग को गूगल में रैंक करवाना हर ब्लॉगर का सपना होता है और अगर उसकी कोई पोस्ट गूगल में रैंक हो जाए तो उसकी ख़ुशी सांतवे आसमान पर होती है. हो भी क्यों ना, अपने ब्लॉग की पोस्ट को गूगल पर रैंक करवाने के लिए ब्लॉगर बहुत मेहनत करता है और हर एक चीज और पहलु का ध्यान रखता है जिससे उसकी पोस्ट रैंक कर सके.

लेकिन कई बार मेहनत के बावजूद भी पोस्ट गूगल पर रैंक नहीं कर पाती और ऐसे में ब्लॉगर निराश हो जाता है. नए ब्लॉगर बहुत अरमानों के साथ अपने ब्लॉग को बनाते है और रोजाना नई-नई पोस्ट लिखते जाते है लेकिन ब्लोगिंग के ज्ञान की कमी के कारण जल्द ही थक-हारकर अपना ब्लॉग बंद कर देते है.

ऐसे में बहुत सी चीजे ऐसी है जिसका ध्यान रखना बहुत जरुरी है. अगर आप भी अपनी पोस्ट को गूगल पर रैंक करवाना चाहते है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है. आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स देंगे जिसकी मदद से आप भी अपनी पोस्ट को गूगल पर रैंक करवा सकते है.


ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करवाने के टिप्स और ट्रिक्स


1. टॉप लेवल डोमेन का प्रयोग करें | Choose Top Level Domain

Blog Post Ko Google me Rank Kaise Kare?


शुरुआत में कुछ ब्लॉगर सोचते है की अभी फ्री डोमेन या सस्ते डोमेन का प्रयोग कर लेते है और जब थोडा बहुत सीख लेंगे तो अच्छा डोमेन ले लेंगे. लेकिन यह उनकी सबसे बड़ी गलती है. अगर आप ऐसा डोमेन लेकर पोस्ट लिख रहे है तो आपकी सारी मेहनत बेकार है. इसलिए अपने ब्लॉग की शुरुआत ही टॉप लेवल डोमेन से करें. अगर संभव हो तो .com डोमेन का ही प्रयोग करें क्योंकि यह वर्ल्ड वाइड डोमेन है और पुरे वर्ल्ड में रैंक होता है. डोमेन को अपने ब्लॉग के हिसाब से खरीदे.


2. अपने ब्लॉग को वेब मास्टर और साईटमैप में सबमिट करें | Submit In Your Blog On Webmaster Tool And Sitamap



ब्लॉग बनाने के बाद उसे सबसे पहले वेबमास्टर टूल में जरुर जोड़े, जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन में दिखाई देने लगे. इसके साथ में अपने ब्लॉग को साईटमैप में भी जरुर सबमिट करें. साथ में आपको यह भी देखना है की आप जो भी पोस्ट ब्लॉग पर लिख रहे है वो वेबमास्टर में अपडेट हो रही है या नहीं.


3. SEO ऑप्टीमाइज़्ड और यूजर फ्रेंडलीआर्टिकल लिखे | Write SEO Optimized And User Friendly Article


इस बात का विशेष ध्यान रखे की आपकी ब्लॉग पोस्ट तब ही गूगल में रैंक करेगी जब आपने उसका सही से SEO किया होगा. अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में आर्टिकल को इस तरह से लिखना है की उसमे सही जगह पर बार-बार कीवर्ड का प्रयोग हो सके. अपने ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश करे ताकि पढने वाला यूजर उसे आसानी से समझ सके.


4. थीम बेस्ट हो | Choose Best Theme


जब भी कोई विजिटर या यूजर आपके ब्लॉग पर विजिट करेगा तो सबसे पहले वो थीम को ही देखता है और अगर उसे थीम पसंद आती है तो ही वह आपके ब्लॉग पर रुकता है अन्यथा क्लोज कर देता है. इसलिए यूजर फ्रेंडली और SEO ऑप्टीमाइज़्ड थीम का चुनाव करें.


5. ब्लॉग का टॉपिक जानकारी के अनुरूप हो | Blog topic should be according to information


जिस फिल्ड या टॉपिक के बारे में आपको जानकारी हो उसका ही ब्लॉग शुरू करें. आपको रोजाना एक पोस्ट लिखते जाना है और कमेंट के जवाब भी देने है. ऐसे में अगर आपको उस टॉपिक का ज्ञान नहीं होगा तो आपके ब्लॉग का ट्राफिक नहीं बढेगा. अगर आपने लोगों की बातों में आकर और कोई नया टॉपिक ले लिया जिसका आपको ज्ञान नहीं है तो आपका ब्लॉग ज्यादा दिन नहीं चलेगा. इसलिए जिस टॉपिक का आपको पूरा ज्ञान हो उस पर ही ब्लोगिंग करें.


6. पोस्ट का टाइटल शानदार हो | Choose Attractive Title


अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका उसके टाइटल की होती है. अगर आपने टाइटल को बहुत अच्छा बनाया है तो आपके टाइटल पर लोग जरुर क्लिक करेंगे और इससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढेगा तथा पोस्ट के गूगल में रैंक होने के चांसेज बढ़ जायेंगे. जिस तरह Youtube में लोग उसके Thumbnail को देखकर उस पर क्लिक करते है ठीक उसी तरह पोस्ट के टाइटल को देखकर उस पर क्लिक करते है.

7. कीवर्ड रिसर्च जरुर करें | Do Research Keyword


ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले पोस्ट के टाइटल और पोस्ट में उपयोग होने वाले जरुरी शब्दों की रिसर्च कर ले. आपकी पूरी ब्लॉग पोस्ट में आपका कीवर्ड ज्यादा से ज्यादा 3% तक ही काम में आना चाहिए. इससे ज्यादा आने पर सर्च इंजन आपकी पोस्ट को स्पैम समझ लेगा और उसे ब्लोक कर देगा और इस बात का आपको खासतौर पर ध्यान रखना है.


8. आपकी पोस्ट में सिर्फ जरुरी बातों को ही शामिल करें | Only Include Important Things In Your Post


आप जो ब्लॉग पोस्ट लिख रहे है उसमे सिर्फ महत्वपूर्ण जानकारी को ही शामिल करें. फ़ालतू की बातें डालकर पोस्ट को लम्बा करने की कोशिश ना करें. अगर कोई आपके ब्लॉग पोस्ट को पढने के लिए आया है तो उसे काम की जरुरी जानकारी मिलनी चाहिए. अगर आपके ब्लॉग की जानकारी उसे पसंद आई तो वह रोज आपके ब्लॉग पर आएगा.


9. मेटा डिस्क्रिप्शन जोड़े | Add Meta Description


हर ब्लॉग में उसका डिस्क्रिप्शन यानी विवरण देना जरुरी है. जब आप जरुरी डिस्क्रिप्शन देंगे तो इससे लोगो को आपके पोस्ट के बारे में पता चलेगा की आपने क्या लिखा है. अगर यूजर या विजिटर को आपके ब्लॉग पोस्ट डिस्क्रिप्शन में ही काम के शब्द दिख गए तो वह सीधा आपके ब्लॉग पर आ जायेगा. मेटा डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग के टाइटल को भी थोड़ा बहुत डालें ताकि आपके पोस्ट को समझने में आसानी रहे और आपकी पोस्ट को रैंक होने में मदद मिले.

10. ब्लॉग पोस्ट का प्रमोशन करें | Promote Your Blog Post


अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter, Google+, Linkden आदि पर सहारें करें. जितना हो सके अपने पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें. इससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढेगा और आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक होने में मदद मिलेगी.
Blog Post Ko Google me Rank Kaise Kare? Blog Post Ko Google me Rank Kaise Kare? Reviewed by Aman pandey on May 26, 2020 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.