चलिए आज हैकिंग करने के क्या लाभ हो सकते है , उस पर नज़र डालते है :
हकिंग के लाभ
हैकिंग इन सब परिश्थितियो लाभदायक होता है :
अगर आप पासवर्ड भूल गये हो और कोई महत्वपूर्ण डाटा आपको निकलना हो तो हैकिंग आपकी मदद करेगा
हैकिंग की मदद से आप अपने नेटवर्क सिस्टम को मजबूत कर सकते है !
सुरक्षा की प्रयाप्त वयवस्था के लिए उचित कदम उठाने में हैकिंग मदद करता है !
जो लोग सॉफ्टवेर के माध्यम से हैकिंग करते है उसे भी रोकने में मदद करता है !
हैकिंग से होने वाले नुकसान
हैकिंग अगर गलत इरादे से किया जाये तो यह बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है, यह इन समस्याओ का करना बन सकता है :
हैकिंग अगर गलत इरादे से किया जाये तो यह बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है, यह इन समस्याओ का करना बन सकता है :
- एक बड़े स्तर पर सुरक्षा में सेंध लगाना : हैकर एक बड़े और शशक्त सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ कर उसमे प्रवेश कर उसे में मन चाहा बदलाव कर सकते है ! जो भी जाँच एजेंसी होती है वे ऐसे सॉफ्टवेर का उपयोग कर्फ़ अपना काम करती है !
- अनधिकृत तरीके से सिस्टम में प्रवेश कर गोपनीय जानकारी चुराना : हैकर किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में अनधिकृत तरीके से प्रवेश का उस में से कोई भी गोपनीय जानकारी चुरा सकते है !
- गोपनीयता तोड़ना : अगर आप किसी गोपनीय जानकारी को सुरक्षित रखना चाहते है तो कोशिश करे की ये किसी हैकर के हाथ न लग जाये नहीं तो वे लोग इसका गलत फायदा उठा सकते है !
- सिस्टम के कार्यकलाप को प्रभावित करना : हैकर आप के सिस्टम के सामान्य कार्यकलाप को प्रभावित कर सकता है !
- किसी सॉफ्टवेर से अटैक करना : हैकर किसी सॉफ्टवेर के माध्यम से भी अटैक कर सकता है, जिसे या तोह वो आपके गतिविधियों को रिकॉर्ड कर सकता है या फिर किसी भी तरह के अनधिकृत बदलाव कर सकता है !
हैकिंग करने के पीछे क्या इरादा होता है :
- केवल मस्ती के लिए : ऐसे बहुत लोग होते है जो इसे केवल मस्ती मजाक के लिए करते है इसमें या तोह कोई दोस्त होता है या फिर शैतानी या चिढाने का इरादा भी हो सकता है !
- प्रदर्शन करना: ऐसे लोगो की संख्या बहुत ज्यादा है , लोग हमेशा अपनी सकती और हुनर दिखाने का प्रयास करते रहते है !
- जरुरी जानकारी चुराना : ये एक साजिस के तहत किया जाता है , ये सब काम जो लोग कोई बड़े स्तर के व्यक्ति होते है वो लोग अपने फायदे और दुसरे के नुक्सान के लिए करवाते है !
- सिस्टम को नुक्सान पहुचना : ऐसे लोग केवल आपको नुक्सान पहुचाने की कोशिश करेंगे , सिस्टम या सर्वर में घुस कर के कुछ बदल देना या फिर किसी भी तरह का नुक्सान पहुचाना
- गोपनीयता भंग करना : ये आपकी गोपनीयता भंग कर सकता है , किसी भी सॉफ्टवेर के माध्यम से आप पर निगरानी रख सकता है
- सिस्टम की सुरक्षा जाँच करना: अपने खुद की सुरक्षा की जाँच करने के लिए भी ये बेहद लाभप्रद होता है
- जरुरी नियमो को तोडना : हैकर किसी भी पालिसी या नियम कानून को तोड़कर उसमे मनचाहा नुकसान पंहुचा सकते है !
Reviewed by Aman pandey
on
May 20, 2020
Rating:


No comments: