जाने अपने ब्लॉग को हैक होने से कैसे बचाएं- Blogger Security Tips
आज कल बहुत से लोग विभिन्न मुद्दों पर ब्लॉग लिखते है और अनेकों सब्जेक्ट्स पर वेबसाइट भी बनाई जा रही है। ब्लॉग लिख कर आप अपने विचार या अपनी बात हजारों लोगों तक पहुंचा सकते है अगर आप का ब्लॉग बहुत फेमस है तो आप उसमें ऐड लगा कर पैसे भी कमा सकते है यह आप के पैसे कमाने का महत्वपूर्ण साधन भी होगा। क्या आप जानते है की आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में इंटरनेट पर कुछ भी सेफ नहीं है। आपको शायद पता नहीं होगा की इंटरनेट पर हर रोज 10000 से ज्यादा वेबसाइट हैकर के दवरा हैक की जाती है।
अगर आप किसी ब्लॉग को संचालित कर रहे है तो आप को पता होगा की एक ब्लॉग को फेमस बनाने और उस से पैसे कमाने में कितनी मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप एक फेंस ब्लॉग चला रहे है और किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा आप का ब्लॉग अथवा ववेबसाइट को हैक कर लिया जाए तो यह आप के लिए बहुत बड़ी मुसीबत होगी। Website Hack होने के बाद आपकी Google में Ranking Down हो सकती है। अब अगर आपकी Ranking Down होगी तो Traffic भी Low हो जाएगा जिस से आपकी Income पर भी बुरा असर पड़ेगा।
Blog को Hack होने से कैसे बचाये?
आज इस लेख में हम आप को उन टिप्स के बारे में बताएंगे जिनको अपना कर आप अपने ब्लॉग को हैक होने से बचा सकते है।
आज इस लेख में हम आप को उन टिप्स के बारे में बताएंगे जिनको अपना कर आप अपने ब्लॉग को हैक होने से बचा सकते है।
strong password का यूज़ करे
किसी भी अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ाने में उसके पासवर्ड का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। अगर आप आसान पासवर्ड पासवर्ड यूज करते है तो ब्रूट फार्स अटैक से कोई भी आसानी से आपका पासवर्ड क्रैक कर सकता है जिससे आप का अकाउंट हैक हो सकता है। अतः पासवर्ड को हमेशा स्ट्रॉंग रखे ताकि कोई आसानी से आप के अकाउंट को हैक न कर सके। स्ट्रौंग पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जिसमे नंबर भी शामिल हो और स्मॉल और लार्ज लेटर भी होने चाहिए जिससे पासवर्ड बहुत ही ज्यादा स्ट्रॉंग हो जाए। और पासवर्ड भी एक निश्चित समय के बाद बदलते रहना चाहिए।
एंटीवायरस का उपयोग
किसी भी डिवाइस को बाहर के किसी अटैक से बचाने में एक एंटीवायरस का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। एंटीवायरस का यूज़ करने से आप का डेटा सिक्योर रहता है और हैकर से बचने में भी मदद मिलती है। इसलिए आप जिस भी कंप्यूटर या लैपटॉप में अपना ब्लॉग चलाते है उस में एंटीवायरस जरूर यूज़ करना चाहिए। एंटीवायरस का प्रयोग मालवेयर अटैक से भी आप के अकाउंट को बचाता है।
2 स्टेप वेरिफिकेशन का यूज़ करे
2 स्टेप वेरिफिकेशन से तात्पर्य है की अकाउंट को खलने के लिए आप के पासवर्ड और यूजर नेम के साथ आप को आप के फोन में आने वाली एक ओटीपी की भी जरूरत होती है। इस से आप का पासवर्ड और यूजर नेम अनजाने में किसी के पास चले जाने के बाद भी वह बिना आप के फोन में आने वाली ओटीपी को लिए आप का अकाउंट नहीं खोल सकता है इससे आप के अकाउंट की सुरक्षा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। 2 स्टेप वेरिफिकेशन को अनेबल करने से ये होगा की आप जब भी अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन करेंगे तब आपके मोबाइल पे OTP आएगा उस OTP को डालने के बाद ही आप जीमेल के अकाउंट में लॉगिन हो पाएंगे।
ब्लॉग में HTTPS सिक्योरिटी को चालू करे
अगर आप अपना ब्लॉग बिना किसी डोमेन नाम से यूज करते हो या आपका ब्लॉग blogspot.com डोमेन पर है तो आपको जल्द ही गूगल के दवरा दी हुई HTTPS सेक्युरिटी को ऑन कर देना चाहिए। अगर आप इस सिक्योरिटी को ऑन करते हे तो कोई भी हैकर आप के ब्लॉग को हैक नहीं कर पायेगा और आपका ब्लॉग और ब्लॉग का डेटा दोनों ही सेफ रहेगा ।
साइबर कैफे में रहे सावधान
जहां तक हो सके साइबर कैफे आदि में अपने ब्लॉग अकाउंट को खोलने से बचना चाहिए। क्यूँ की बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर होते है जिस से आप के पासवर्ड ऑटोमेटिक कंप्यूटर में सेव हो जाते है जिस का कोई भी व्यक्ति गलत प्रयोग ले सकता है। अगर आप किसी कैफे आदि में अपना अकाउंट खोलते है तो पूरी तरह से चेक कर लेना चाहिए की किसी तरह का स्पाइ सॉफ्टवेयर तो नहीं कंप्यूटर में इन्स्टॉल तो नहीं है। और यूज करने के बाद ब्राउजर से अपनी पूरी हिस्ट्री क्लियर कर देनी चाहिए। जहां तक हो सके किसी ढंग के ब्राउजर में ही अपना अकाउंट खोले।
क्रैक टेम्पलेट का यूज़ ना करे
कुछ लोग थोड़े से पैसे बचाने और फ्री के चक्कर में पैसे में मिलने वाली क्रेक थीम का प्रयोग करने लग जाते है। अगर आप भी ऐसा कर रहे है तो आपको अपनी ब्लॉग की थीम को बदल देना चाहिए क्योंकि फ्री की थीम आपकी साइट के लिए हैक होने का कारण बन सकती है। कभी भी पैसा वाले टेम्पलेट का क्रैक हुआ version का यूज़ न करे। अगर आप पैसे वाली थीम यूज़ करना चाहते है तो उसको खरीद लीजिये। अगर आप खरीद नहीं सकते तो ऐसा टेम्पलेट का यूज़ करे जो क्रैक न हो और बिलकुल फ्री हो।
ब्लॉग का बैकअप जरूर ले
बेकअप एक बहुत ही महत्वपूर्ण टर्म होता है जिसकी सहायता से खोया हुया डाटा पुनः व्ययवस्थित किया जा सकता है। अतः रेगुलर बेसिस पर अपने ब्लॉग का बैकअप जरूर ले। आपको हर हफ्ते या हर 10 दिन के बाद आपके ब्लॉग का बैकअप लेना चाहिए। इसे ये होगा की अगर आपका ब्लॉग कोई हैक कर भी लेता है तो ज्यादा कोई प्रॉब्लम नहीं होगा क्योंकि आपके पास पहले से ही उसका बैकअप आपके पास है। इसलिए आपके ब्लॉग इसे ज्यादा बड़ा कोई सिक्योरिटी हो ही नहीं सकता।
इन तरीकों को अपना कर आप अपने ब्लॉग या किसी भी साइट को सुरक्षित कर सकते है
Mera Ek blog blogger par hai aur main soch rha tha ki agr google adsense approval deta hai aur uske baad jb log uske ads pr invalid click krenge tb to usme dikkt aa jayega na ? Hindi Neeti
ReplyDelete