Google AdSense Account Approved Kaise Kare? (Guide In Hindi)

Google AdSense Account Approved Kaise Kare? (Guide In Hindi)


Google AdSense Account Approved Kaise Kare? (Guide In Hindi)


Google AdSense क्या है?



AdSense एक गूगल का product है जो publisher के वेबसाइट या blog पे automatic text, image और video के ads दिखता है, ज्यादातर blogger इसीके ऊपर डिपेंड करते है, अगर आपकी blog AdSense approved है, तब जाके आप अपने blog पे इसकी ads डाल सकते है,इससे आप दो तरह से पैसे income कर सकते है।
Impressions– ये रोज आपके ads कितनी बार देखे गए उसकी हिसाब से पैसे देता है आप मान सकते है के ये हर 1000 view में $1 देता है।
Clicks– ये depend करता है के आपके ads पर कितने clicks हुए।
एक बार आपकी Adsense में account approve हो जाये तो आप अपने हिसाब से ads को look दे सकते है और ये भी decide कर सकते है के वो आपकी blog पे कहाँ दिखेगा, जब आपकी blog पे visitors आयेंगे और ads को देखेंगे और उसमे clicks करेंगे, तो आपकी earnings बढती जाएगी, एक बार ये $100 हो जाये तो आप उसे check के जरिये या फिर direct अपनी bank account में transfer कर सकते हैं।
गूगल ऐडसेंस अकाउंट अप्रूवल कराने के लिए आपकी वेबसाइट पर कम से कम 300 से 500 विजिटर तक का डेली ट्रैफिक होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।यदि आपकी वेबसाइट पर 2000 तक का रोज का ट्रैफिक है तो आपके लिए Google AdSense एक सबसे अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है, जिसके जरिए आप अपनी वेबसाइट को मोनीटाइज कर सकते हो और 2000 विजिटर पर करीबन 5 से 10 डॉलर कमा सकते हो या उससे भी ज्यादा।

Google AdSense के लिए अप्लाई करना तो बहुत ही आसान है पर शायद ये आपके लिए उतना ही मुश्किल हो सकता है जितना Adsense Account Approve कराना।आज कल तो Asian countries जैसे की India, China, Pakistan जैसे देशो में तो और भी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है|क्योंकि भारत के लोग काफी स्मार्ट होते है वो एडसेंस अकाउंट अप्रूव कराने के लिए कुछ ट्रिक करते है जिनको हम Black Hat SEO / Paid Traffic के नाम से भी जानते है।

यदि आपको ज्ञात ना हो तो मैं आपको बता दूँ कि इन तरीको से आपकी साइट पर ट्रैफिक तो आ जाता है पर Google AdSense Account Disapproved हो जाता है।तो आपसे बस इतना ही कहेगे की लम्बे समय तक पैसा कमाने के लिए ब्लैक हैट एसईओ और उन सभी स्पैमिंग जैसी चीजों से आप दूर ही रहे जिससे की आपके ब्लॉग को किसी भी तरह का कोई नुक्सान ना हो।
Google AdSense Account Approved Kaise Kare? (Guide In Hindi)

AdSense Account Approved कैसे करे?


Google Adsense Account Approved करना ज्यादा मुश्किल भी नही है बस आपको इन बातों को ध्यान में रखना होगा। इसके साथ ही आप इन पॉइंट को पढने से पहले आप Google AdSense Policy को उससे पहले ही पढ़ ले फिर आगे बढे:-

1. Create Pages

सबसे पहला और मुख्य काम यह है कि आप अपनी वेबसाइट पर पेज बनाए, कई ब्लॉगर को इसके बारे में ज्ञात ही नहीं है। तो चलिये जानते हैं उन पेज के बारे में-
About us-अपनी साईट के और अपने बारे में लिखे जिससे विजिटर और गूगल आपकी वेबसाइट को अच्छे से जान पाए।

Contact us-अपनी वेबसाइट पर Contact us page बनाए और अपनी Professional Email ID का इस्तेमाल करे अगर नही है तो नार्मल आईडी भी इस्तेमाल कर सकते हो और Contact Form का भी इस्तेमाल करे

Privacy Policy- Privacy-policy वाले पेज में आप अपनी साइट की पॉलिसी के बारे में बताये जैसे आप अपनी साइट में क्या यूज़ करते है, विजिटर की जानकारी को कैसे इस्तेमाल करते है, किस कंपनी के ADS इस्तेमाल करते है यह सब आप अपने इस पेज में लिख सकते है।

ऐसे ही और भी पेज है जैसे की Comment Policy, Disclaimer इत्यादि। पर ऊपर 3 पेज सबसे ज्यादा जरूरी है,

यह पेज हम इसलिए बनाते है की जिससे गूगल को यह पता चले की हम अपने काम में Serious हैं और हमारी वेबसाइट एक Professional Site है।

2. CCP नही करना – CCE करना है-

आपको अपनी साइट में CCP (cut, copy, paste) बिल्कुल भी नही करना इससे आपकी साइट में Adsense तो मिलेगा नही बल्कि आपकी Website और भी ज्यादा बेकार हो जाएगी।

तो आप क्या करिए CCP की जगह CCE (cut, copy, edit) करे इसका मतलब यह है कि आप दूसरे ब्लॉग से आर्टिकल कॉपी करके उसको Notpad में पेस्ट करे और फिर उस आर्टिकल को अपनी भाषा में (फ्रेश कंटेंट, नये शब्द) के साथ Edit कर दे और आखिर में उसको पब्लिश कर दे।

3. Focus on Content

गूगल Adsense Account Approved करने के लिए हम पहले 300 से 500 शब्दों तक का एक आर्टिकल लिखते हैं और Adsense के लिए अप्लाई कर देते है और Adsense Application Approved भी हो जाता था।

समय के साथ हर चीज में बदलाव आ रहा है और ठीक उसी हिसाब से आज के समय में गूगल काफी ज्यादा सख्त हो गया है और वो जल्दी आपकी एप्लीकेशन अप्रूव नही करता है।

कंटेंट एक मेजर पॉइंट है Adsense Approval कराने के लिए आप अपने आर्टिकल को कम-से-कम 1000+ Word का लिखे जिससे आपकी साइट का कंटेंट कॉपी भी नही होगा और ट्रैफिक भी बढेगा।

4. Copyright Image का इस्तेमाल न करें और इमेज में Alt Tags लगाना बिलकुल मत भूले

आपकी साइट पर Ads Approve कराने के लिए तस्वीर का भी बहुत बड़ा योगदान होता है। आपको आपकी वेबसाइट के विजिटर बढ़ाने के लिए किस तरह की तस्वीर इस्तेमाल करनी चाहिए और किन बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए

तस्वीर में “Alt Tags” इस्तेमाल करना न भूले (अर्थात उस ऑप्शन को आप खाली ना छोड़े) क्योंकि गूगल कभी भी तस्वीर को रीड नही करता है।वो Alt Tag के जरिए आपकी वेबसाइट पर अपलोड की गई इमेज को रीड करता है।
अगर किसी तस्वीर को बनाने वाली किसी कंपनी का नाम आपको उस इमेज पर दिखाई पड़ता है तो आप उस इमेज का यूज़ मत करे क्योंकि उससे Image Copyright का खतरा रहता है, इसलिए आप अपनी खुद की बनाई हुई इमेज का इस्तेमाल करें।

Free Copyright Image Download करने के लिए आप Pixabay.com पर जाकर इमेज डाउनलोड कर सकते है।

आप बिलकुल भी “Adult/P*rn” तस्वीर को यूज़ ना करे क्योंकि गूगल, “p*rn site” को कभी भी एक्सेप्ट नही करता है।

5. SEO Friendly Design / Layout / Navigation

ध्यान रखे कि आपकी साइट का डिजाईन सिंपल और इजी होना चाहिए, क्यूंकी ज्यादा तड़क भड़क देखने में अच्छा नहीं लगता है।
इसके साथ ही आप सारे Page की Navigation सही से यूज़ होनी चाहिए जिससे कि विजिटर और गूगल को कोई परेशानी न हो।
आपकी वेबसाइट पर 404 ERROR भी नही होने चाहिए।
अपने Widgets में आप ज्यादा कुछ Add बिलकुल भी मत करना बस काम के पेज को ही ऐड करना।

6. Submit XML Sitemap For Adsense

आप अपने वेबसाइट / ब्लॉग का xml-sitemap बनाके उसको “Google, Bing, Yahoo” में सबमिट करें जिससे की आपकी साइट के सारे पेज और पोस्ट इंडेक्स हो जाए और Adsense अच्छे से आपकी साइट को समझ पाए।

7. Adsnese vs. Other Ad Network – Adsense Approval Process in Hindi

-जब आप Adsense पर अप्लाई करो तो अपने ब्लॉग पर किसी और कंपनी के ADS इस्तेमाल न करे।

-वैसे  Infolinks, Chitika जैसी और भी बहुत सी कंपनी है जिसके Ads और Google Ads दोनों एक साथ इस्तेमाल कर सकते है पर फिर भी आप जब अप्लाई करें तो सारे Ads को पहले हटा दे फिर अप्लाई करें।

8. कितने पोस्ट होने चाहिए, वेबसाइट कितनी पुरानी हो और ट्रैफिक कितना हो ?

Adsense पाने के लिए Post, Traffic और website कितनी पुरानी हो यह कोई मेजर पॉइंट नही है।विस्तार में पढ़िये ऐसा क्यों:-

साईट कितनी पुरानी होनी चाहिए- Adsense Policy के हिसाब से देखे तो उनकी Policy में लिखा है की आपकी वेबसाइट कम-से-कम 6 महीने पुरानी होनी चाहिए| (भारत में)

लेकिन अगर मैं अपनी और भारत में रह रहे बड़े ब्लॉगर की बात माने तो उन सबने अपना Adsense Account 5 दिन में अप्रूव करवाया है और यह सच है। इसलिए अच्छी बात यह है कि आपको 6 महीने तक बैठने की जरूरत नही है, जब आपकी साइट पूरी तरीके से तैयार हो जाए तो आप अप्लाई कर सकते है।

कितने पोस्ट डालने पर आप अप्लाई करेगे ? 50, 100 या 150?

आपको 50 नही 100 नही बल्कि 10 पोस्ट लिखने है बस! हाँ आप 10 पोस्ट में भी Adsense Approved करा सकते हो पर शर्त यह है की आपको अपना कंटेंट क्वालिटी वाला हो, और उस कंटैंट में सही जानकारी और 1000+ शब्द तक का लिखना होगा।

ट्रैफिक- ट्रैफिक एक जरूरी चीज है Adsense के लिए, अगर आपकी साईट पर Adsense है और Traffic नही है तो Adsense का भी फिर कोई फायदा नही है।

आपकी साइट पर Organic Traffic होना चाहिए जो Google, Bing, Yahoo और भी सर्च इंजन से आए और कम-से-कम आपकी साईट पर 250 तक का रोज का ट्रैफिक होना चाहिए।और Alexa Rank 50,00,000 से नीचे होनी चाहिए।
Google AdSense Account Approved Kaise Kare? (Guide In Hindi) Google AdSense Account Approved Kaise Kare? (Guide In Hindi) Reviewed by Aman pandey on May 26, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.