GPU क्या होता है GPU और CPU में क्या अंतर होता है?
क्या आप लोग जानते है कि जिस कंप्यूटर या फोन को हम इतना ज्यादा इस्तेमाल करते है, वो हर अपडेट के साथ इतना बेहतर काम कैसे करते है।
तो उसका कारण होता है, उनमे लगाए गए High Performance Processor और इन Processor को ही GPU कहा जाता है। GPU, CPU का Advance Version है जो Graphical Calculation करता है इससे आपका Gaming, Videos, Images, Animations, Experience बहुत अच्छा हो गया है।
दरअसल GPU Computer और Phone की स्क्रीन पर दिखने वाले सभी Graphics को Process करने वाला Unit है इससे आपका Computer और Phone तेजी से काम करते है और आपके Graphics Experience को ज्यादा अच्छा बनाते है।
इस पोस्ट में आप GPU के बारे में सारी जानकारी आसान भाषा मे पाएंगे। तो इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
GPU क्या है? What is GPU in Hindi

GPU की फुल फॉर्म होती है GRAPHICS PROCESSING UNIT, सबसे पहले आपको बताते है कि कंप्यूटर ग्राफ़िक हो
ता क्या है?
कंप्यूटर ग्राफ़िक का मतलब होता है जो भी Picture, Movies, इमेज और visual हम कंप्यूटर स्क्रीन पर देखते है उन्हें ग्राफिक कहते है।
दरअसल GPU एक Co-Processor है जो Graphical Calculation करता है।पहले application की ग्राफीक ज्यादा बड़ी नही होती थी। इसलिए CPU से काम होता था।
जबसे बड़े-बड़े Graphics वाली Application आने लगी है इस कारण Mobile और Computer में तेज़ Processing करने के लिए CPU पर बहुत लोड पड़ने लगा और इसे कम करने के लिए GPU का निर्माण किया गया।
Mobile Phone की तो इसमें जो Application और Program चलते है उसे Processor Control करता है और जो स्क्रीन पर दिखाई देते है जैसे Image, Video, Games, इनको GPU Control करता है।
GPU क्या देता है?
YUV कलर स्पेस के लिए सपोर्ट
हार्डवेयर ओवरले
टेक्सचर मैपिंग
ऑटोकैड जैसे हाई-डेनसिटी वाले ग्राफिक्स सॉफ़्टवेयर के लिए एप्लिकेशन सपोर्ट
2-डी या 3-डी ग्राफिक्स
फ्लैट पैनल डिस्प्ले मॉनिटर के लिए डिजिटल आउटपुट
पॉलिगॉन रेंडरिंग
MPEG डिकोडिंग
बहुत तेजी से वीडियो और ग्राफ़िक बन सके इसलिए इसका उपयोग किया जाता है। GPU केवल एक वीडियो कार्ड या मदरबोर्ड के लिए ही use नही होता बल्कि, इसका उपयोग मोबाइल फोन, डिस्प्ले एडेप्टर, वर्कस्टेशन और गेम कंसोल में भी किया जाता है।
GPU काम कैसे करता है?
GPU में Parallel Processing की तकनीकी इस्तेमाल की जाती है जिससे Graphical Calculation बहुत Fast हो जाता है और Images व Videos की Quality भी बहुत अच्छी हो जाती है।
हाइ क्वालिटी गेमिंग एक्सपेरिएंसेस के लिए GPU बेस्ट है, क्योंकि ये असली लगने वाले डिजिटल ग्राफिक्स का प्रोडक्शन करता है।
3D मॉडलिंग जैसे ऑटोकैड के लिए, बड़ी मात्रा में हाइ-रिज़ॉल्यूशन फ़ाइलों विशेष रूप से 4K या 360-डिग्री वीडियो के लिए तो एक हाइ-लेवल GPU ही चाहिए ताकि फाइलों को उचित गति पर ट्रांसकोड किया जा सके।
GPU कितने प्रकार के होते हैं?

Mali GPU
Mali के GPU Processor को Architecture डिज़ाइन करने वाली कंपनी ARM द्वारा बनाया जाता है।Mali ARM का GPU है जो उसने खुद डिज़ाइन किया है।
Samsung और MediaTek कंपनी के Processor में Mali GPU का उपयोग किया जाया है।लेकिन इसका लाइसेंस ARM कम्पनी के पास है। इस कम्पनी के पास Mali GPU के 21 डिज़ाइन है, ये कम्पनी GPU मोबाइल के processor में यूज़ करने के लिए अलग अलग कम्पनी को देती है।
इनके GPU Multi Cores होते है, Mali में हमें दो प्रकार के GPU देखने को मिलते Ultra-Low Power और High Performance है। जिसमें T-624, T-760, T-860 High Performance वाले GPU है।
Adreno GPU
Qualcomm कंपनी द्वारा बनाया गया ये GPU केवल अपने Snapdragon के लिए ही Processor डिज़ाइन करती है। इसका GPU हमें किसी और कंपनी के Processor में नहीं मिलेगा। Qualcomm अपने Processor Series के अनुसार GPU बनाता है जैसे- Snapdragon 200 To 400 Series, Adreno 200 To 300 Series, Snapdragon 600 To 800 Series के लिए GPU बनाता है ये Lower Performance और High Performance दोनों तरह के GPU बनाता है। Adreno GPU आपको Samsung, HTC, LG कंपनी के Mobiles में देखने को मिल जायेगा।
PowerVR GPU
Imagination Technology कंपनी द्वारा PowerVR GPU बनाया जाता है।ये कम्पनी Mobiles और Computers दोनों के लिए GPU डिज़ाइन करते है।
ये कम्पनी अपडेट करके न्यू Series लाती रहती है। PowerVR 5, 6, 7, GPU डिज़ाइन Mobiles के लिये किये जाते है जो Apple, Samsung, LG, Sony के Mobile Phone में इस्तेमाल किया जाता है इसके Processor बहुत Fast होते है और ये जैसी Requiement हो उसी के हिसाब से ही GPU डिज़ाइन करता है।
GPU और CPU में क्या अंतर है?
CPU और GPU में बहुत अंतर है तो आईये जानते है इसके बारे में:-
- GPU किसी एक विशेष Task की Processing करता है
- जबकि CPU Mobile में होने वाले सभी Task की Processing करता है ।
- CPU जिस काम मे बहुत ज्यादा समय ल
- लेता है, उसी काम को GPU उससे कम समय में कर देता है।
- CPU में आपको बहुत कम Up To 24 Cores देखने को मिलते है जबकि GPU में हमें बहुत ज़्यादा Cores देखने को मिलते है जो हज़ारों में होते है जो CPU से कई गुना ज़्यादा है।
- CPU को तुलनात्मक Processing के लिए अधिक Memory के जरूरत होती है और GPU को इसके लिए कम Memory की जरूरत होती है।
- GPU को विशेष रूप से तैयार किया जाता है जो CPU की तुलना में अधिक तेजी से Graphics प्रदर्शित करता है।
No comments: