Web Hosting Kya Hai कहाँ से ख़रीदे जानिए विस्तार से !!

Web Hosting Kya Hai कहाँ से ख़रीदे जानिए विस्तार से !!






आज के समय में वेबसाइट होना सबके लिए एक अहम बात है और आजकल हर व्यक्ति अपनी वेबसाइट बनाकर अपने बिज़नस को ऑनलाइन लोगों तक पहुँचाना चाहता है. वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग जरुरी है लेकिन उसे लाइव करने के लिए डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ती है. आप सबने Web Hosting का नाम सुन रखा होगा और टेक्निकल फिल्ड के लोग तो इससे अच्छी तरह से वाकिफ होंगे.

अगर आप नहीं जानते की Web Hosting क्या है, यह कितने तरह की होती है और अच्छी Web Hosting कहाँ से खरीदे, तो आज की यह पोस्ट आपके लिए है. आज की इस पोस्ट में हम आपको Web Hosting के बारे में विस्तार से बताएँगे और साथ में यह भी बताएँगे की आप अच्छी Web Hosting कहाँ से खरीद सकते है.


Web Hosting Kya Hai कहाँ से ख़रीदे जानिए विस्तार से !!


वेब होस्टिंग क्या है? What Is Web Hosting In Hindi



आपकी वेबसाइट को इन्टरनेट पर लाइव करना अर्थात लोगों तक आपकी वेबसाइट को दिखाने का काम Web Hosting का होता है. हमारी वेबसाइट पर जो इमेज, फाइल्स, वीडियोस, डॉक्यूमेंट आदि होते है वो सब Web Hosting पर ही स्टोर होते है. Web Hosting एक तरह का स्पेस है जो वेबसाइट की तमाम चीजों को स्टोर करने की जगह देता है.



जैसे ब्लॉगर का खुद का सर्वर होता है जिसमे आपको अलग से Web Hosting लेने की जरूरत नहीं होती लेकिन Wordpress में आपको अपनी वेबसाइट के लिए अलग से Web Hosting लेने की जरूरत पड़ती है.Web Hosting देने वाली कम्पनियों के सर्वर 24*7 इन्टरनेट से कनेक्टेड रहते है और वहां बिजली की पूरी सुविधा होती है.

आप भी खुद का सर्वर बनाना चाहते है तो उसके लिए आप अपने Computer का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको 24*7 बिजली और फ़ास्ट इन्टरनेट की जरूरत पड़ेगी. क्योंकि अगर किसी भी वजह से आपका Computer बंद हो गया तो उस समय आपके सर्वर से Attached वेबसाइटस वर्क नहीं कर पायेगी और कोई भी यूजर उन वेबसाइट पर सर्फ नहीं कर पायेगा.

इसलिए लोग दूसरी अच्छी कम्पनियों से Web Hosting खरीदते है क्योंकि उनके पास बिजली और इन्टरनेट की समुचित व्यवस्था 24*7 होती है. अगर सिंपल भाषा में कहे तो एक ऐसा Computer जहाँ आप अपने वेबसाइट की तमाम चीजें जैसे फोटोज, वीडियोस, डॉक्यूमेंट आदि को स्टोर करके रख सकते है उसे Web Hosting कहते है.

वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है?- Types Of Web Hosting


Web Hosting Kya Hai कहाँ से ख़रीदे जानिए विस्तार से !!




1. Shared Web Hosting


एक किराये के कमरे में कैसे एक साथ 4-5 दोस्त रहते है और सब मिलकर किराया बांटते है ठीक वैसे ही Shared Web Hosting होता है. एक ऐसा Computer System जिसके Ram, Rom और CPU को कई सारे यूजर एक साथ यूज करते है उसे Shared Web Hosting कहा जाता है. अगर आपकी वेबसाइट पर कम ट्रैफिक है और आपको पता है की इस पर कम ही ट्रैफिक आएगा तो आप Shared Web Hosting ले सकते है.

2. VPS Hosting


एक रूम आपने लिया और उस पर सिर्फ आपका हक है और आप ही उसका पूरा किराया देते है ठीक वैसे ही VPS Web Hosting है. यह Web Hosting एक तरह का Dedicated Server होती है जिसे आप अकेले इस्तेमाल कर सकते है और अकेले इस्तेमाल करने के कारण इसकी सिक्योरिटी, परफोर्मेंस और स्पीड बहुत अच्छी और फ़ास्ट होती है. इसलिए अगर आपके साईट पर ज्यादा ट्रैफिक आने की संभावना है तो आपको VPS Web Hosting लेनी चाहिए.

3. Dedicated Web Hosting

Dedicated का मतलब है की आपने पूरा का पूरा CPU ही किराये पर ले लिया है. यह तब लेते है जब आपकी साईट बहुत बड़ी होती है जैसे Amazon, Flipkart जैसी. Dedicated Server या Web Hosting पर एक ही वेबसाइट की फाइल्स स्टोर होती है इसलिए इसकी स्पीड सबसे फ़ास्ट होती है, लेकिन यह होस्टिंग बहुत महंगी होती है. जिस तरह से आप एक होटल को किराये पर लेते है और उसका किराया भरते है चाहे उसके कोई रूम में कस्टमर आये या नहीं आपको तो किराया देना ही पड़ता है ठीक वैसे ही Dedicated Web Hosting होती है.

4. Cloud Web Hosting

Cloud वेब होस्टिंग VPS Web Hosting का अपग्रेडेड वर्जन है. इस तरह की Web Hosting पर आप अनलिमिटेड वेबसाइट बना सकते है. Cloud Web Hosting में सर्वर के डाउन होने की आशंका ना के बराबर होती है. इस पर आप ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक को संभाल सकते है.

वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदे?
बहुत सारी कम्पनियां है जो Web Hosting देती है लेकिन हमें बेहतर होस्टिंग लेनी है. क्योंकि बहुत सी ऐसी कम्पनियां भी है जो सस्ते में होस्टिंग तो दे देती है लेकिन बाद में बहुत दिक्कत आती है. फिर ना तो उनका कस्टमर सपोर्ट अच्छा होता है और ना ही उनकी स्पीड. इसलिए आज हम आपको ऐसी भरोसेमंद कम्पनियों के बारे में बताएँगे जहाँ से आप Web Hosting खरीद सकते है.

Godaddy
Bluehost
Hostgator
BigRock
इन वेबसाइट पर जाकर आप Web Hosting खरीद सकते है. इन कम्पनियों का Customer Support, Uptime, Disk Space, Bandwidth आदि सब बहुत फ़ास्ट और अच्छा होता है. इसके साथ ही यह कम्पनियां Money Back गारंटी भी देती है की अगर इनकी Web Hosting आपको पसंद नहीं आती है तो आप अपने पैसे वापिस ले सकते है.

Conclusion


आज की इस पोस्ट में आप अच्छे से समझ गए की Web Hosting क्या है, यह कितने प्रकार की होती है और अच्छी Web Hosting कहाँ से खरीदे. अब अगर आपको कभी Web Hosting लेनी हो तो इन कम्पनियों से ही ले ताकि आपको आगे भविष्य में किसी तरह की दिक्कत ना आये.

उम्मीद करता हूँ की Web Hosting से संबधित यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार दे ताकि हम आगे भी आपके साथ अच्छी से अच्छी पोस्ट शेयर कर सके.
Web Hosting Kya Hai कहाँ से ख़रीदे जानिए विस्तार से !! Web Hosting Kya Hai कहाँ से ख़रीदे जानिए विस्तार से !! Reviewed by Aman pandey on May 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.