Social Bookmarking Submission कैसे करते हैं ?

Social Bookmarking Submission कैसे करते हैं ?




Social Bookmarking Submission कैसे करते हैं ?



Social Bookmarking Submission कैसे करते हैं ?






सोशल बुकमार्किंग सबमिशन  (Social Bookmarking Submission) कैसे करें, इसमें आप क्या सीखने वाले हैं?

सोशल बुकमार्किंग क्या है?

  1. SEO में सोशल बुकमार्किंग का क्या उपयोग है?

  2. सोशल बुकमार्किंग करने के क्या लाभ हैं?

  3. अच्छी सोशल बुकमार्किंग साइट्स कैसे ढूंढें ?

  4. Social Bookmarking कैसे ठीक से करें।

  5. सर्वश्रेष्ठ सोशल बुकमार्किंग का उदहारण क्या है ?

  6. सोशल बुकमार्किंग से ट्रैफिक जनरेट करने की सबसे बढ़िया स्ट्रेटेजी क्या है ?

  7. सोशल बुकमार्किंग की सबसे बढ़िया लिस्ट कौन सी है ?

  8. सोशल बुकमार्किंग क्या है?


सोशल बुकमार्किंग के लिए कुछ ऐसी वेबसाइटें हैं जो हमें Reddit की ही तरह हमारी वेबसाइट URL को 

सबमिट और शेयर करने देती हैं। इन वेब साइटों को सोशल बुकमार्किंग साइट्स के रूप में जाना जाता है। इन 

वेबसाइट पर हमारी वेबसाइट के लिंक को बुकमार्क करने की प्रक्रिया को सोशल बुकमार्किंग कहा जाता है।

सोशल बुकमार्किंग उन प्रसिद्ध ऑफ पेज एक्टिविटीज (Off Page SEO Activities) में से एक है, जिसमें हम अपनी वेब साइट लिंक को कुछ बुकमार्क साइटों (bookmarking sites) पर सेव (Save) हैं। यह प्रवृत्ति 1996 में शुरू हुई है लेकिन 2003 में लोकप्रिय हो गई।



SEO में सोशल बुकमार्किंग सबमिशन  (Social Bookmarking Submission) का क्या उपयोग है?
यह एक लोकप्रिय Off Page SEO activities में से एक है क्योंकि इस एक्टिविटी के द्वारा हमें अपनी वेबसाइट के लिए बहुत सारे बैकलिंक्स मिलते हैं। जब भी हम किसी सोशल बुकमार्किंग वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट के लिंक को बुकमार्क करते हैं, तो हम अपनी वेबसाइट पर एक बैकलिंक बनाते हैं।

सोशल बुकमार्किंग सबमिशन  (Social Bookmarking Submission) साइट्स पर हमने जिन वेब पेजों को बुकमार्क किया है, उन्हें सर्च इंजनों की नजर में क्वालिटी बैकलिंक माना जाता है। हम सभी जानते हैं कि Google सर्च में अपनी वेबसाइट को उच्च रैंक दिलाने के लिए बैकलिंक्स की आवश्यकता होती है और वे Google में हमारे पृष्ठों के बढ़िया रैंक प्राप्त करने में मदद करते हैं। इसीलिए लगभग सभी एसईओ एक्सपर्ट्स अपने सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन की स्ट्रैटेजी में सोशल बुकमार्किंग को शामिल करना पसंद करते हैं।


सोशल बुकमार्किंग करने के क्या लाभ हैं?
सोशल बुकमार्किंग का SEO एक्टिविटीज में शामिल करने के बहुत सारे लाभ हैं इस ब्लॉग में में कोशिश करुंगा की सोशल बुकमार्किंग के सभी लाभों का एक्सप्लनेशन आपको दे सकूँ।

1 . User-Friendly – यूजर फ्रेंडली


यह आपकी वेबसाइट और वेबसाइट के उपयोगकर्ता के लिए काफी फायदेमंद हैं क्योंकि उन सभी यूजर्स को लेटेस्ट ब्लोग्स और आर्टिकल्स , लेटेस्ट अपडेट और उन पर प्रकाशित समाचार मिलते हैं, जिसे सर्च इंजन पर ढूंढना काफी मुश्किल है।

2 . Accessibility – एक्सेसिबिलिटी



यह एक मेन कांसेप्ट (Main Concept) है जिस पर हर सोशल बुकमार्क करने वाली साइट काम करती है। आप इन साइटों पर किसी भी जगह, किसी भी समय और किसी भी डिवाइस जैसे कंप्यूटर या मोबाइल फोन से सेव किए गए लिंक तक पहुंच सकते हैं।

3. Easy to Browse – ब्राउज करने में आसानी



ये websites सर्च इंजन से अलग होती हैं। अपनी सर्च क्वेरी (Search Query) के लिए वेबसाइटों को खोजने के लिए प्रोग्राम्स का उपयोग करने के बजाय सोशल बुकमार्क करने वाली साइटें श्रेणियों (Categories) का उपयोग करती हैं।

प्रत्येक केटेगरी में, आपको केवल एक स्पेसिफिक टाइप की जानकारी मिलती है। मान लेते हैं की आप कुकिंग वाली केटेगरी में देख रहे हैं –

वहां पर सभी पोस्ट्स कुकिंग से रिलेटेड होंगी और सर्च बार में कुछ सर्च करने पर आपको ब्लिकुल सटीक रिजल्ट मिलेगा।

4. Sharing of bookmarks -बुकमार्क्स की शेयरिंग करना

आप अपने द्वारा किये गए बुकमार्क्स को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ भी शेयर कर सकते हो , कुछ वेब्सीटेस तो कमैंट्स करने के लिए , वहां पर रिव्यु करने के लिए और उन बुकमार्क्स को रेटिंग देने की सुविधा भी प्रदान करती है.

5. Increase traffic – ट्रैफिक बढ़ सकता है

इन साइटों पर हर महीने लाखों लोग आते हैं। इन साइटों पर अपने लिंक सेव करके आप अपनी वेबसाइट के लिए बहुत अधिक ट्रैफ़िक प्राप्त कर सकते हैं।



अच्छी सोशल बुकमार्किंग साइट्स कैसे ढूंढें ?

ऊपर दी गयी जानकारी एक सोशल बुकमार्किंग करने के लिए सामान्य ज्ञान की तरह है और आपको सोशल बुकमार्किंग के लिए इंटरनेट पर बहुत साड़ी वेबसाइट मिल जाएँगी , लेकिंग बुकमार्किंग साइट्स को ढूंढ़ने के लिए क्या स्टेप फॉलो करने हैं वो में आपको निचे बताने जा रहा हूँ।

1. सोशल बुकमार्क करने वाली साइटों की लिस्ट बनाएं – Collect a list of social bookmarking sites.

इंटरनेट पर कई वेबसाइट हैं जो सोशल बुकमार्किंग की लिस्ट प्रदान कर रही हैं। इनमें से अधिकांश सूचियां पुरानी हैं और वर्षों से अपडेट नहीं की गई हैं। आप उन सभी लिस्ट्स को इकठा करके एक नयी लिस्ट तैयार कर सकते हैं जिनमे सोशल बुकमार्किंग साइट्स के नाम और URL होंगे , इसके बाद उन को एनालाइज कर सकते हैं।

2. चेक करें क्या सभी वेबसाइट काम कर रही हैं या नहीं – Check whether all of them working or not.

सारी वेबसाइट इकठा करने के बाद , आप को सभी वेबसाइट के लिंक को खोल कर चेक करना होगा की क्या उनके URL काम कर रहे हैं या नहीं , जो वेबसाइट का डोमेन काम न कर रहा हो उसको आप अपनी लिस्ट से रिमूव करदें।
आप वेबसाइट को चेक करने के लिए की क्या वो काम कर रही है या नहीं – उसके लिए किसी Multiple URL Opener का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

3. चेक करले की क्या ये सभी वेबसाइट GOOGLE में इंडेक्स हैं – Check whether these sites are indexed in Google or not.

अब आपके पास बहुत सारी वेबसाइट की लिस्ट बन गयी हैं जहां से आप बैकलिंक्स ले सकते हैं , परन्तु याद रखें की आपको गधे की तरह काम नहीं करना है।
Smart Work is Always Better Than Hard Work.

इसलिए हम इन वेब्साइट्स को दोबारा फ़िल्टर करेंगे और उन वेबसाइट्स को चुनेंगे जो की गूगल में इंडेक्स्ड होंगी।
उन वेबसाइट्स को चेक करने के लिए आपको उनका URL कॉपी करके गूगल सर्च करना होगा।
अगर एक्सएक्ट URL गूगल सर्च के रिजल्ट्स में दीखता है जैसा की निचे दिए गए इमेज में दिख रहा है तो आप उसको सोशल बुकमार्किंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।
कर्प्या करके उन वेबसाइट्स को बिलकुल इस्तेमाल न करें जो गूगल सर्च करने पर बिलकुल सही रिजल्ट में नहीं आती हैं।

4. इन वेबसाइट को सोशल बुकमार्किंग के लिए इस्तेमाल करें – Use these sites for bookmarking.

अंत में अब आप रेडी हैं और आपके पास एक बिलकुल फ्रेश और बढ़िया सोशल बुकमार्किंग की वेबसाइट्स की लिस्ट है जिसका उपयोग करके अब आप सोशल बुकमार्किंग कर सकते हो और अच्छे बैकलिंक्स इकठे कर सकते हो और अगर सस्ट्रेटेजी काम करती है तो हो सकता है की आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी साथ साथ बढ़ जाये जो की सोशल बुकमार्किंग वेबसाइट्स से आ रहा होगा।

Social Bookmarking कैसे ठीक से करें?

1 आप अपने पोस्ट्स या वेब पेजेज के लिंक, आपके टार्गेटेड कीवर्ड को टाइटल बनाकर ही हो। अपने कीवर्ड्स को टाइटल में इस्तेमाल करें , एक छोटा सा डिस्क्रिप्शन भी लिखें और हो सकते कीवर्ड की प्लेसमेंट यहां भी करले , टैग्स डालते हुए भी कीवर्ड का ध्यान रखें।
2. अपने लिंक प्रॉपर और सही केटेगरी के अंदर ही सब्मिट करें, गलत केटेगरी में सबमिट करने से आपकी स्ट्रेटेजी फ़ैल हो सकती हैं
3. उन बुकमार्किंग लिंक्स को भी गूगल में फेच करने की कोशिश करें , वैसे तो अब गूगल ने डायरेक्ट सबमिशन बंद कर दिया है परन्तु आप लिंक को प्रमोट करके भी इंडेक्स करा सकते हो।

सर्वश्रेष्ठ सोशल बुकमार्किंग का उदहारण क्या है ?

निचे दिया गया एक महत्वपूर्ण उदाहरण है जो सभी महत्वपूर्ण मापदंडों के साथ सोशल बुकमार्किंग सही तरीके से करने का सर्वश्रेष्ठ उदहारण प्रस्तुत करता है।
Social Bookmarking Submission कैसे करते हैं ?

सोशल बुकमार्किंग से ट्रैफिक जनरेट करने की सबसे बढ़िया स्ट्रेटेजी क्या है ?
Reddit जैसी सोशल बुकमार्किंग साइट्स को हर महीने लाखों व्यू मिलते हैं। आप अपनी वेबसाइट पर इन साइटों से कुछ ट्रैफ़िक अपनी वेबसाइट की तरफ भी कर सकते हैं।

आप सोशल बुकमार्किंग से ट्रैफ़िक प्राप्त करने के लिए इन स्ट्रेटेजी का उपयोग कर सकते हैं।

अपने विस्टर्स के साथ ऍंगेजे करें
अपने फोल्लोवेर्स के स्कोर को बढ़ाएं
दूसरे यूजर्स को फॉलो करें
अपने लिंक्स को पिंग करें दूसरे सर्च इंजिन्स में इंडेक्स करने के लिए
सोशल बुकमार्किंग की सबसे बढ़िया लिस्ट कौन सी है ?
आइये में आपके काम को काफी सरल बना देता हूँ और आपको एक ऐसे सोशल बुकमार्किंग की लिस्ट प्रदान कर देता हूँ जिससे आपको सिर्फ बुकमार्किंग करनी होगी और फ्री सोशल बुकमार्किंग की लिस्ट जिसपर अच्छे रिजल्ट्स आने की काफी सम्भावना है , आप इन सभी वेबसाइट का उपयोग अपनी सोशल बुकमार्किंग एक्टिविटीज के लिए कर सकते हैं

आइये समाप्त करते चलते हैं और समझते चलते हैं

में आशा करता हूँ की आपने मेरे इस नए पोस्ट से सोशल बुकमार्किंग करने के काफी तरीके सीखें होंगे और आपको पता लग गया होगा की सोशल बुकमार्किंग स्टेप बाई स्टेप कैसे करते हैं और इसके क्या फायदे हैं ।
अब आप इसको प्रैक्टिस करके देखें और आपका कोई भी प्रश्न सोशल बुकमार्किंग या डिजिटल मार्केटिंग को लेकर हो तो जरूर निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछें।
Social Bookmarking Submission कैसे करते हैं ? Social Bookmarking Submission कैसे करते हैं ? Reviewed by Aman pandey on May 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.