Processor क्या है?

कंप्यूटर और मोबाइल में सभी काम प्रोसेसेस द्वारा संपन्न होते हैं। इसके बारे में हर कोई जानता है। कंप्यूटर और मोबाइल द्वारा होने वाली सभी गतिविधि इस प्रोसेसर के माध्यम से ही संपन्न होती है। प्रोसेसर ही हर प्रकार के वीडियो, गाने,ऑडियो, इमेज इत्यादि कार्य को अपने तरीके से करता है।
प्रोसेसर के आधार पर ही मोबाइल एवं कंप्यूटर की कार्य करने की स्पीड और कैपेसिटी होती है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से प्रोसेसर क्या है। प्रोसेसर का इतिहास क्या है। मोबाइल प्रोसेसर क्या है। कंप्यूटर प्रोसेसर क्या है और कैसे काम करता है। इन सभी के बारे में बात करेंगे।

प्रोसेसर जो स्मार्ट फोन और कंप्यूटर के सभी कार्यों को संपन्न करता है। यह एक प्रकार का मदर बोर्ड होता है। जिसमें सभी प्रकार के CC अन्य एडेप्टर की सहायता से पूरे कंप्यूटर या स्मार्टफोन को मेंटेन किया जाता है।

Processor क्या है?


कंप्यूटर स्मार्ट फोन का प्रोसेसर उनका दिमाग होता है। कंप्यूटर और स्मार्टफोन में संपन्न होने वाले सभी काम प्रोसेस के द्वारा ही होते हैं।आज के समय में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। सभी लोग मोबाइल और  कंप्यूटर का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है।

इन कंप्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल प्रोसेसर के माध्यम से ही संभव है। प्रोसेसर ही कंप्यूटर और मोबाइल में होने वाले सभी काम को मेंटेन करता है।आज के समय में लोग मोबाइल या कंप्यूटर खरीदते समय पहले प्रोसेसर के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं। मोबाइल एवं कंप्यूटर खरीदने से पहले देखते हैं कि प्रोफेसर कैसा है।

मोबाइल और कंप्यूटर की स्पीड व काम करने की शैली भी प्रोसेसर पर ही निर्भर होती है,  इसीलिए नए मोबाइल खरीदने से पहले प्रोसेसर के बारे में जानना आवश्यक है। बेहतरीन प्रोसेसर का मोबाइल आज के समय में खरीदना उचित होगा।

प्रोसेसर का इतिहास

प्रोसेसर की शुरुआत सन 1971 में सबसे पहले हुई थी। Intel ने दुनिया के सबसे पहले सिंगल चीफ माइक्रोप्रोसेसर को डिजाइन किया था। इसके पश्चात Intel नए  प्रोसेसर को डेवलप किया। Intel 4004 माइक्रो प्रोसेसर को कुछ अलग डिजाइन के साथ डाउनलोड किया गया। इस प्रोसेसर में नए फीचर्स डाले गए।

Intel 4004 माइक्रोप्रोसेसर में एक ही चिप में सभी फंक्शन उपलब्ध करवा दिए। जैसे सीपीयू, मेमोरी, इनपुट, आउटपुट, कंट्रोल इत्यादि को मोबाइल के एक ही चिप के अंदर सबमिट कर दिए कंप्यूटर में भी इस प्रोसेसर को काफी ज्यादा आसान तरीके से लगाया गया। इस प्रोसेसर की तकनीक आने के पश्चात कंप्यूटर में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले।  कंप्यूटर की कार्य क्षमता बढ़ी और प्रोसेसर की साइज छोटी होने की वजह से कंप्यूटर की साइज भी छोटी हो गई। Intel को प्रोसेसर की दुनिया में बादशाह बना जाता है।

CPU क्या करता है?

यह कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग है। जिसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के नाम से जाना जाता है। कंप्यूटर के सभी काम इसी भाग CPU द्वारा संपन्न होते हैं। कंप्यूटर के इस सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में प्रोसेसर लगा होता है। जो सभी कार्य को प्रोसेस करता है और कैलकुलेशन के बाद मॉनिटर पर रिजल्ट दिखाता है।

प्रोसेसर के द्वारा काम को कैलकुलेट करने के लिए कीबोर्ड की सहायता होती है।  keyboard द्वारा इनपुट डालकर किसी भी कार्य को प्रोसेस कराया जाता है। सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट एक प्रकार की बॉक्स नुमा संरचना होती है। जिसके द्वारा कंप्यूटर के सभी कार्य को नियंत्रित किया जाता है। डिवाइस की संग्रहण क्षमता भी  इस सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा ही संपन्न होती है।

Mobile Processor क्या है?

प्रोसेसर स्मार्टफोन का एक मस्तिष्क होता है। जो आपके मोबाइल का सभी काम संपन्न करता है। मोबाइल का काम संपन्न करने के लिए मदरबोर्ड में प्रोसेसर लगाया जाता है। प्रोसेसर की क्षमता के आधार पर मोबाइल की कार्यशैली निर्धारित होती है।

मोबाइल में प्रोसेसर का सबसे ज्यादा काम होता है और प्रोसेसर के बिना मोबाइल को चलाना असंभव है। मोबाइल मे कोई भी एप्लीकेशन या कोई भी फंक्शन चलाते हैं। उन सभी का मेन कंट्रोल आपके प्रोसेसर पर होता है।



प्रोसेसर के आधार पर ही मोबाइल द्वारा हर फंक्शन को निश्चित तौर पर चलाया जाता है। मोबाइल द्वारा दिए गए introduction और अन्य सभी प्रकार के काम भी प्रोसेसर द्वारा ही प्रोसेस किए जाते हैं।

CPU क्या करता है?

यह कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग है। जिसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के नाम से जाना जाता है। कंप्यूटर के सभी काम इसी भाग CPU द्वारा संपन्न होते हैं। कंप्यूटर के इस सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में प्रोसेसर लगा होता है। जो सभी कार्य को प्रोसेस करता है और कैलकुलेशन के बाद मॉनिटर पर रिजल्ट दिखाता है।
प्रोसेसर के द्वारा काम को कैलकुलेट करने के लिए कीबोर्ड की सहायता होती है।  keyboard द्वारा इनपुट डालकर किसी भी कार्य को प्रोसेस कराया जाता है। सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट एक प्रकार की बॉक्स नुमा संरचना होती है। जिसके द्वारा कंप्यूटर के सभी कार्य को नियंत्रित किया जाता है। डिवाइस की संग्रहण क्षमता भी  इस सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा ही संपन्न होती है।

Mobile Processor क्या है?

प्रोसेसर स्मार्टफोन का एक मस्तिष्क होता है। जो आपके मोबाइल का सभी काम संपन्न करता है। मोबाइल का काम संपन्न करने के लिए मदरबोर्ड में प्रोसेसर लगाया जाता है। प्रोसेसर की क्षमता के आधार पर मोबाइल की कार्यशैली निर्धारित होती है।
मोबाइल में प्रोसेसर का सबसे ज्यादा काम होता है और प्रोसेसर के बिना मोबाइल को चलाना असंभव है। मोबाइल मे कोई भी एप्लीकेशन या कोई भी फंक्शन चलाते हैं। उन सभी का मेन कंट्रोल आपके प्रोसेसर पर होता है।
प्रोसेसर के आधार पर ही मोबाइल द्वारा हर फंक्शन को निश्चित तौर पर चलाया जाता है। मोबाइल द्वारा दिए गए introduction और अन्य सभी प्रकार के काम भी प्रोसेसर द्वारा ही प्रोसेस किए जाते हैं।

प्रोसेसर (Processorकाम कैसे करता है?

मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के प्रोसेस लगभग समान काम करते हैं। लेकिन इन दोनों के प्रोसेसर आकार  काम करने की शैली और क्षमता के आधार पर अलग-अलग है।
कंप्यूटर का प्रोसेसर जो सीपीयू में लगा होता है और इसी प्रोसेसर के आधार पर सीपीयू को तीन भागों में बांटा जाता है।  सीपीयू के यह तीनों भाग अलग-अलग तरीके से कंप्यूटर के डाटा को प्रोसेस करते हैं।

1.ALU (Arithmetic and Logic Unit):

यह सभी अंक गणितीय गणना वाला प्रोसेसर है। जहां सीपीयू का स्मार्ट हिस्सा जो पूरी अंक गणित और तर्क कार्यों को करने में सक्षम होता है। सीपीयू का यह भाग जोड़ना घटाना ग्रुप गुणा करना विभाजन करना आदि कार्य आदेश के अनुसार प्रोसेस करता है। 
कंट्रोल यूनिट ALU द्वारा निर्देश भेजकर सभी कार्य इस प्रशिक्षण के माध्यम से संपन्न होते हैं। इस प्रकार के कार्य होने के पश्चात कंट्रोल यूनिट द्वारा किए गए कार्य का डाटा ALU रजिस्टरों में  लिया जाता है और उसके पश्चात ALU चीप के द्वारा प्रोसेसिंग का अंतिम चरण संपन्न होता है।

2. CU (Control Unit)

कंप्यूटर का यह प्रोसेस कंप्यूटर की लगभग सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है। कंप्यूटर का यह प्रोसेस जो कंप्यूटर द्वारा डाले गए इनपुट इन निर्देशों का विश्लेषण और निष्पादन करता है।
कंट्रोल यूनिट माइक्रोप्रोसेसर का एक महत्वपूर्ण भाग माना जाता है। क्योंकि इसी विभाग द्वारा माइक्रो प्रोसेसर की सभी क्रियाविधि संपन्न होती है और सभी क्रियाविधि पर नियंत्रण भी इसी भाग द्वारा रखा जाता है।
कंट्रोल यूनिट अपने कुछ कंट्रोल सिंगल बनाता है जो अंकगणित की तर्क इकाई को विकसित करने में सहायता करता है और विश्लेषक किए हुए डाटा को रजिस्टर में संचालित भी इन कंट्रोल सिंगल द्वारा ही होता है।

3. MU (Memory Unit)

कंप्यूटर का यह बात भी काफी महत्वपूर्ण भाग माना जाता है। मेमोरी यूनिट माइक्रो प्रोसेसर का एक अहम भाग है। जो प्रोसेस किए गए सभी डाटा को अस्थाई रूप से संग्रहित करता है।यह अस्थाई रूप का संग्रहण तब तक होता है। जब तक कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा इस डेटा को डिलीट नहीं किया जाता है।
कंप्यूटर द्वारा निर्देशित किए गए डाटा को अस्थाई रूप से मेमोरी यूनिट में ही सहेज कर रखा जाता है। मेमोरी यूनिट डाटा और निर्देशों को कंप्यूटर में फाइलों के तौर पर सहित कर रखता है।
Processor क्या है? Processor क्या है? Reviewed by Aman pandey on May 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.